ड्यूटी के दौरान आरटीओ कठुआ के साथ पुलिसकर्मी ने किया अभद्र व्यवहार, लाइन हाजिर
- Admin Admin
- May 29, 2025

कठुआ 29 मई (हि.स.)। आरटीओ कठुआ सुरेंद्र पाल शर्मा अपनी टीम के साथ हीरानगर सबडिवीजन के कोटपुन्नू क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए पहुंचे कि तभी कोटपुन्नू नाके पर तैनात पुलिस कर्मी ने आरटीओ कठुआ के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी शिकायत आरटीओ ने उच्च अधिकारियों से की है। जिसके बाद पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
आरटीओ कठुआ ने बताया कि कोटपुन्नू क्षेत्र से लगातार ओवरलोडिंग वाहनों की शिकायतें आ रही थी जिसके चलते उन्होंने रात को अपने टीम के साथ कोटपुन्नू क्षेत्र का औचक दौरा किया। वहीं नाके पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उन्हें दौरे से पहले चैकी आॅफिसर से अनुमति लेने को कहा। जिसपर आरटीओ कठुआ ने कहा के उन्हें किसी चैकी अधिकारी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है, वह जिला में कहीं पर भी नाका लगाकर वाहनों की यातायात संबंधित जांच कर सकते हैं। जिसके बाद पुलिस कर्मी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।
आरटीओ कठुआ ने कहा कि रात के समय में हमारा नाका लगाना भी सुरक्षित नहीं है, लेकिन कोटपुन्नू क्षेत्र से वाहनों में ओवरलोड और आवर हाइट संबंधित शिकायतें आ रही थी। जिसके चलते उन्हें मजबूरन क्षेत्र का दौरा करना पड़ा। लेकिन हैरानगी की बात यह है कि एक पुलिसकर्मी कर्मी ने एक जिला स्तर के अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार क्यंू किया। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस क्षेत्र में रोजाना अवैध वसूली की जाती है, वहीं मौके पर पहुंचे आरटीओ कठुआ पुलिस कर्मी के काम में बाधा बन रहे थे। जिसके चलते बौखलाए पुलिसकर्मी ने आरटीओ के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया