बनी-बसोहली सड़क हादसे में पुलिस कर्मी की मौत
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
कठुआ 26 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ की पहाड़ी तहसील बनी-बसोहली सड़क पर एक कार गहरी खाई में गिरने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कठुआ जिले के बनी-बसोहली सड़क पर 2009 बैच के कांस्टेबल लियाकत अली पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी गांव शरोड्डी डुग्गन तहसील बनी अपनी कार नंबर जेके08के-1073 से घर जा रहे थे कि तभी करदोह के समीप उन्होंने अपनी कार पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप कार करदोह गांव के पास खाई में गिर गई। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को और बचाव अभियान में जुट गए। बचावकर्मियों ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए उप-जिला अस्पताल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया