
जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में पुलिसकर्मियों ने वेतन विसंगति और डीपीसी से जुड़ी मांगों को लेकर विरोध जताया, जिसके चलते प्रदेश में कुछ स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने होली मनाई तो कुछ स्थानों पर बहिष्कार किया गया। जानकारी के अनुसार जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित तमाम जिलों की पुलिस लाइन खाली रही। पुलिस के अधिकारियों ने ही होली मनाई। वहीं कोटा, भरतपुर, पाली, सवाई माधोपुर में जरूर रौनक रही।
नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने बताया कि वेतन विसंगति और डीपीसी से जुड़ी मांगों को लेकर पुलिसकर्मियों ने यह कदम उठाया। कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक के अधिकारी इस विरोध में शामिल है। पुलिस की लंबित मांग को सरकार को जल्द पूरा करना चाहिए। काफी समय से पुलिसकर्मियों की मांग को लेकर फाइल सचिवालय में चल रही है। इस पर कोई काम नहीं हो रहा। इसके चलते पुलिसकर्मियों ने होली मानने से इनकार कर दिया है।
रिज़र्व पुलिस लाइन पर होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित
जयपुर पुलिस ने शनिवार को रिज़र्व पुलिस लाइन चांदपोल पर हर बार की तरह इस बार भी होली का पर्व बड़े हर्षाउल्लास से मनाया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर पुलिस के सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं जवानों को होली के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में आये पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों से आत्मीय मुलाकात कर फूलों व प्राकृतिक रंगों से होली खेली।
रिज़र्व पुलिस लाइन होली कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सिटी कुवंर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर क़ानून व्यवस्था डॉ. रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच, पुलिस जयपुर कमिश्नरेट सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त सहित उच्चाधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश