शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़
- Admin Admin
- Oct 24, 2025
फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड सलामी ली। इस दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को दौड़ भी लगवाई। साथ ही बाधा ड्रिल की सम्पूर्ण कार्रवाई कराई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड की सलामी ग्रहण की। तत्पश्चात उन्होंने परेड में उपस्थित कर्मचारीगण का टर्न आउट चेक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की टोलीवार करवाई तथा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिये दौड़ लगवाई। इसके अलावा बाधा ड्रिल की सम्पूर्ण कारवाई कराई।
एसएसपी ने परिवहन शाखा, रेडियो शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, आरटीसी कम्प्यूटर लैब, क्वार्टर गार्द, आर्म्स वर्क शॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष, कैश कार्यालय आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तत्पाश्चात उन्होंने थाना एका के स्थानीय गोताखोर अमित कुमार उर्फ मुलायम को अदम्य साहस एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। परेड के दौरान एएसपी, क्षेत्राधिकारी जसराना, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



