पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में तीन लाेग गिरफ्तार

भागलपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना अंतर्गत अवैध खनन मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में 03 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को भागलपुर एसएसपी कार्यालय के हवाले से दी गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बीते सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष जगदीशपुर को सूचना प्राप्त हुई कि कोला खुर्द गांव के तरफ से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर आ रही है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष जगदीशपुर स्वयं दल-बल के साथ कोला खुर्द पहुंचे, जहां एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को कब्जे में लिए। ट्रैक्टर को कब्जे में लेने के उपरांत कोला खुर्द गांव के 20-25 की संख्या में बालू माफियाओं ने हथियार एवं लाठी डंडे से लैस होकर पुलिस टीम पर हमला कर उक्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा से लेकर फरार हो गये।

इस मामले में हमलावरों को चिन्हित कर 11 नामजद एवं अज्ञात के विरूद्ध जगदीशपुर थाना अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया तथा इस घटना में संलिप्त 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा शेष व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार व्यक्तियों सुमित्रा देवी, रवि कुमार और राजू कुमार शामिल है।

पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में तीन लाेग गिरफ्तार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर