मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में प्रसूता की मौत को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

मेदिनीपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह एक प्रसूता की मौत हो गई जबकि चार महिलाओं की हालत गंभीर है।

इस मामले को लेकर राजनीतिक हलचल मची हुई है।

दूसरी तरफ जिला स्वास्थ्य अधिकारी सौम्य शंकर सारंगी का दावा है कि मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल उनके हाथ में नहीं है। लिहाजा इस घटना पर टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं है लेकिन जो हो रहा है वह बहुत दुखद है।

उधर विपक्ष इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। विपक्ष का कहना है कि इस सरकार के पतन का समय करीब आ गया है।

भाजपा के जिला प्रवक्ता अरूप दास ने कहा कि पूरा स्वास्थ्य तंत्र भ्रष्टाचार और कटमनी पर टिका हुआ है। वरना, इन गर्भवती महिलाओं को एक्सपायरी और फंगस से भरा स्लाइन कैसे दिया जाता है? ये सरकार की दुर्दशा को दर्शाती है।

वहीं, माकपा के सिटी ईस्ट एरिया कमेटी के सचिव कुंदन गोप ने कहा कि तृणमूल सरकार के पतन का समय आ गया है। पिछले 14 साल से कोई एसएससी अभ्यर्थी की नियुक्ति नहीं हुई है। राज्य में नौकरी नहीं हैं, गांव के लड़के-लड़कियां बेरोजगार हैं। वे नौकरी करने

दूसरी जगह जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर