मतदान केंद्र की स्थिति में सुधार के लिए राजनीतिक दल दें सुझाव: डीसी
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

रामगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में मतदान केंद्रों की स्थिति में सुधार आवश्यक है। कुछ ऐसे स्थान भी हैं, जहां के लोगों को वोट डालने के लिए लंबी दूरी तय कर बूथ तक पहुंचाना पड़ता है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए डीसी चंदन कुमार ने शनिवार को राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्षों और सचिवों के साथ बैठक की। डीसी ने राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं, ताकि मतदान केंद्रों की स्थिति में बदलाव किया जा सके। एनआईसी कक्ष में बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी ने सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधियों को बताया गया कि संविधान एवं वैधानिक ढ़ाचों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के सभी पहलुओं को कवर करने वाले 28 हितधारकों में राजनीतिक दल भी एक प्रमुख हितधारक है।
राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष से बूथ लेवल एजेन्ट की संबंधित मतदान केन्द्रों में नियुक्त करते हुए उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। उपायुक्त द्वारा बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वर्तमान में मतदाता सूची में छुटे हुए योग्य नागरिकों का नाम जोड़ने, मतदाताओं के नाम एवं अन्य विवरणी में अपेक्षित सुधार करने एवं मृत/अनुपस्थित आदि मतदाताओं के नाम नियमानुसार विलोपित करने की कार्रवाई सत्त अद्यतनीकरण के तहत् की जा रही है। जिस कार्य में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में निबंधित होने से वंचित नहीं रहे। सतत अद्यतनीकरण में प्राप्त प्रपत्र 6, 7 एवं 8 की विवरणी सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश