18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए मतदान दल ईवीएम के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना

जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के मतदान दल मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। 534 मतदान दलों को डोडा के दूरदराज के इलाकों में भेजा गया। 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में केंद्र शासित प्रदेश के चौबीस विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

इस बीच रामबन और किश्तवाड़ जिलों के मतदान दल भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 नवंबर को होगा। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर