मुंबई ,03 जनवरी (हि. स.) । ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन आम चुनाव के बैकग्राउंड में, 15 जनवरी 2026 को होने वाले वोटिंग के लिए पोलिंग स्टेशनों पर ज़रूरी मतदान सामग्री जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने बताया कि आने वाला मतदान प्रक्रिया आसान, पारदर्शी और बिना किसी रुकावट के हो, यह पक्का करने के लिए चुनाव प्रशासन की तरफ से कड़ी प्लानिंग की जा रही है।
ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एरिया में 9 वार्ड कमेटियों के हिसाब से कुल 2013 पोलिंग स्टेशन तय किए गए हैं। वोटिंग के लिए ज़रूरी 100 से ज़्यादा तरह का मटीरियल पोलिंग स्टेशन पर मिलेगा। इनमें ईवीएम मशीन, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वोटर लिस्ट, सील, स्टैम्प, स्याही, वोटिंग रजिस्टर, फॉर्म, लिफाफे, पहचान पत्र, नोटिस बोर्ड, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज़रूरी सुविधाएं, कोविड और साफ़-सफ़ाई का सामान शामिल है।
इन सामान का निरीक्षण और गणना, और वर्गीकरण किया जा रहा है और वार्ड के हिसाब से पैकेट तैयार किए जा रहे हैं, और हर पोलिंग स्टेशन के लिए अलग-अलग सामान भरने का प्रोसेस लागू किया जा रहा है। इस पूरी प्रोसेस पर रिटर्निंग ऑफ़िसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफ़िसर और इंस्पेक्टर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।
मनपा चुनाव विभाग ने कहा है कि प्रशासन यह पक्का करने के लिए तैयार है कि पोलिंग के दिन कोई दिक्कत न हो और पोलिंग स्टाफ़ और वोटर्स को ज़रूरी सुविधाएं तुरंत मिल जाएं। कमिश्नर ने यह भी बताया कि ठाणे महानगरपालिका के चुनाव शांति और कामयाबी से करवाने के लिए सभी सिस्टम तैयार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



