पुलिस ने अवंतीपोरा में आतंकी हैंडलर की संपत्ति कुर्क की
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
अवंतीपोरा, 7 जनवरी (हि.स.)। अवंतीपोरा में पुलिस ने पाकिस्तान स्थित एक आतंकी हैंडलर मुबाशिर अहमद पुत्र गुलाम नबी डार निवासी सैयदाबाद पास्टूना त्राल की लाखों की कीमत की सैयदाबाद पास्टूना त्राल स्थित अचल संपत्ति (04 मरला भूमि) कुर्क की है। यह कार्रवाई यूएपीए एक्ट की धारा 25 के तहत की गई.
यह जानकारी अवंतीपोरा पुलिस द्वारा दी गई ।
प्रासंगिक रूप से पाक स्थित आतंकवादी हैंडलर मुबाशिर अहमद स्थानीय आतंकी नेटवर्क को सक्रिय करने के लिए हथियारों और गोला-बारूद को आगे बढ़ाकर आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने और पुनर्जीवित करने में शामिल है। यह ऑपरेशन आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह