11-13 मई तक कुछ इलाकों में बारिश और तेज़ हवाओं की संभावना

जम्मू, 11 मई (हि.स.)। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 मई को जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में दोपहर के समय आंशिक से सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज़ हवाएं चल सकती हैं। जबकि 13 मई को भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, हालांकि मौसम आंशिक रूप से बादली रहेगा। वहीं 14 से 18 मई तक पूरे क्षेत्र में मौसम सामान्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर