गैर-स्थानीय लोगों को कश्मीर छोड़ने के लिए कहने वाला पोस्ट निराधार - पुलिस

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। गांदरबल पुलिस ने मंगलवार को कहा कि गैर-स्थानीय लोगों को कश्मीर छोड़ने के लिए कहने वाला पोस्ट निराधार है।

आज सुबह जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने दावा किया कि कश्मीर में अधिकारी गैर-स्थानीय लोगों पर तुरंत घाटी छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। महबूबा ने कहा कि यह कश्मीर के गांदरबल में हुए एक घातक हमले के संदर्भ में था जिसमें सात लोग मारे गए थे। महबूबा ने एक्स के माध्यम से कहा कि हालाँकि वह उनकी घबराहट को समझती हैं लेकिन उन्हें इस तरह से जाने के लिए कहना कोई समाधान नहीं है।

हालाँकि गांदरबल पुलिस ने इन दावों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। गांदरबल पुलिस ने एक्स के माध्यम से कहा कि गैर-स्थानीय मजदूरों को जाने के लिए कहे जाने के बारे में सोशल मीडिया में हाल ही में किया गया पोस्ट पूरी तरह से निराधार है। जम्मू-कश्मीर पुलिस अपनी आजीविका कमाने के इच्छुक सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर