निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को पोस्टल बैलेट की सुविधा
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
- 13, 14 और 16 नवम्बर को कर सकेंगे डाक मतदान
मीरजापुर, 12 नवम्बर (हि.स.)। मझवां विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी परे लगे कर्मचारी डाक से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 13, 14 व 16 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर में डाक मतपत्र डाले जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी मतदान में ड्यूटी लगी है, वे 13, 14 व 16 नवंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर डाक मतपत्र का प्रयोग सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जो मतदाता 20 नवंबर को मतदान ड्यूटी पर होंगे, उन्हें ही डाक मतपत्र के माध्यम से डाक मतदान केंद्र पर मतदान की सुविधा प्राप्त होगी। मतदान के दौरान पहचान पत्र लाना जरूरी है। यदि कोई मतदाता मतदान केंद्र पर नहीं आया तो उसे डाक द्वारा मतपत्र नहीं भेजा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा