
जयपुर, 17 मार्च (हि.स.)। डाक विभाग की ओर से 21 मार्च की सुबह ग्यारह बजे से कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर जयपुर नगर मण्डल, जयपुर में डाक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
डाक अदालत में जयपुर नगर मंडल से संबंधित डाक काउंटर सेवा, मनीआर्डर, बचत बैंक, स्पीड पोस्ट, पार्सल एवं बीमाकृत वस्तुएं, मूल्य देय वस्तुएं, पंजीकृत पत्र एवं विदेशी डाक वस्तुओं संबंधी मामलों की सुनवाई की जायेगी। शिकायतकर्ता अपना शिकायत पत्र पूर्ण विवरण के साथ 19 मार्च तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश