गोविंद देव मंदिर में हुआ भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन

जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। श्री गोविन्द देव जी की कृपा से विश्वजन कल्याणार्थ भागवत कथा का आयोजन 23 सितंबर से 29 सितंबर तक बाबा मस्तनाथ आश्रम में उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम में होगा। कथा के पोस्टर का विमोचन आराध्य देव गोविन्द देव जी की विशेष पूजा अर्चना कर किया। भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन सन्त महन्तों के सान्निध्य में हुआ।

इस अवसर पर राम रिछपाल दास त्रिवेणी धाम,मानस गोस्वामी, अलबेली माधुरी शरण,प्रवीण बड़े भैया,रामरज दास, आशीष खंडेलवाल एडवोकेट राकेश शर्मा, समाज सेवी महेन्द्र कुमार ग्रोवर, लोकेश शर्मा, मोहनी देवी धार्मिक व सामाजिक ट्रस्ट की अध्यक्षा रेखा टांक,राखी शर्मा, गढ़ गणेश मन्दिर के गौरव मेहता, कैलाश शर्मा,वेणु शर्मा,, मौजूद रहे। गोविन्द देव जी मंदिर की ओर से संत महंतों का दुपट्टा,प्रसाद देकर अंजन कुमार गोस्वामी ने सम्मानित किया।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया की 20 सितम्बर को सायं 5 बजे गोविन्द देव जी मन्दिर से श्रद्धालु बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे। श्रद्धालुओं को सन्त महंतो के सानिध्य में बसों के द्वारा बद्रीनाथ के लिए रवाना किया जाएगा। कथा वाचक डॉक्टर प्रशांत शर्मा कथा का वाचन करेंगे। कथा का उद्देश्य पितृ कृपा गो सेवार्थ देश में सुख समृद्धि की कामना के लिए कथा का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर