बांकुड़ा में मंत्री के खिलाफ लगे पोस्टर

बांकुड़ा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बांकुड़ा के तालडांगरा विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच खाद्य राज्य मंत्री के खिलाफ पोस्टर पाए गए। आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बांकुड़ा के इंदपुर स्थित कुरुस्थलिया बस प्रतीक्षालय में सोमवार सुबह खाद्य राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी के खिलाफ पोस्टर पाए गए हैं।

पोस्टर में खाद्य राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी पर रानीबांध में जमीन अधिग्रहण और तलबेरिया रिसॉर्ट के निर्माण का आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है कि इतनी जमीन आपको कैसे मिली? राज्य मंत्री जवाब दीजिए।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह पोस्टर किसने लगाया, इस बारे में कुछ पता नहीं चला पाया है। रात के अंधेरे में किसी ने ये काम किया है।

खबर लिखे जाने तक इस संबंध में खाद्य राज्य मंत्री ज्योत्सना मांडी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

बांकुड़ा सांगठनिक जिला तृणमूल के उपाध्यक्ष रामानुज सिंह महापात्र ने दावा किया कि पोस्टर लगाने के पीछे विपक्ष का हाथ है। यहां भाजपा-माकपा एक साथ हो गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर