पावर कॉरपोरेशन के अभियंताओं और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

लखनऊ, 09 अप्रैल(हि.स.)। पावर कॉरपोरेशन के अभियंताओं और कर्मचारियों ने बुधवार को लखनऊ स्थित फील्ड हॉस्टल परिसर में एकजुट हाेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने पावर कॉरपोरेशन के पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम को निजी हाथों में देने का विरोध किया।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित विरोध प्रदर्शन में जुटे कर्मचारियों और अभियंताओं ने शक्ति भवन के लिए कूच किया और रैली निकाली। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों को शक्ति भवन से पहले चौराहे पर रोका तो तीखी नोकझोंक भी हुईं।
समिति के प्रवक्ता शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि लखनऊ में निजीकरण के विरोध में कर्मचारियाें ने प्रदर्शन और रैली निकाली है। पूर्वांचल और दक्षिणांचल क्षेत्रों को निजी हाथों में देने की तैयारी की गयी है। इसके लिए कर्मचारी, अभियंता तैयार नहीं है। इस निजीकरण के विराेध में प्रदर्शन कर अपनी मांगें प्रदेश सरकार तक पहुंचाने की प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र