विद्युत मंत्रालय ने इंडिया एनर्जी स्टैक की परिकल्पना के लिए कार्यबल का गठन किया
- Admin Admin
- Jun 28, 2025
नई दिल्ली, 28 जून (हि.स)। विद्युत मंत्रालय ने भारत ऊर्जा स्टैक (आईईएस) की परिकल्पना को लेकर एक कार्यबल के गठन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एकीकृत, सुरक्षित और अंतर-संचालनीय डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) का निर्माण करना है।
केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को एक्स पोस्ट पर कहा कि बिजली मंत्रालय ने भारत के विद्युत क्षेत्र के लिए डिजिटल बैकबोन बनाने के लिए 'भारत ऊर्जा स्टैक' की कल्पना की है। भारत ऊर्जा स्टैक नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करने, डिस्कॉम दक्षता बढ़ाने और पारदर्शी, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार बिजली सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मनोहर लाल ने कहा कि देश की बढ़ती मांग को प्रबंधित करने, ग्रिड स्थिरता सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के लिए बिजली क्षेत्र में मजबूत डीपीआई विकसित करने की तत्काल जरूश्रत है। पहचान के लिए ‘आधार’ ने जो किया और डिजिटल भुगतान के लिए ‘यूपीआई’ ने जो हासिल किया। वही ‘इंडिया एनर्जी स्टैक’ बिजली क्षेत्र के लिए हासिल करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



