प्रदीप बहुखंडी बने यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारणी द्वारा प्रदीप बहुखंडी वरिष्ठ सहायक संयुक्त शिक्षा निदेशक, द्वादश मण्डल मुरादाबाद को प्रांतीय संगठन मंत्री नामित किया गया है।
ज़िलाध्यक्ष राकेश कुमार एवं ज़िला मंत्री ओमपाल सिंह ने इसके लिए गुरुवार को प्रांतीय अध्यक्ष तथा कार्यकारणी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मुरादाबाद मण्डल एवं जनपद कार्यकारणी ने प्रदीप बहुखंडी के प्रांतीय कार्यकारणी में प्रांतीय संगठन मंत्री नामित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बधाई देने वालों में दीपक शर्मा, संदीप कुमार, राजेन्द्र मोहन शर्मा, ओमकार सिंह, रूप किशोर, नवीन भटनागर अभिषेक कुमार, रश्मि यादव, मालनी शर्मा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल