रुद्रप्रयाग: क्षेत्र व जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का पुनः परिसीमन अंतिम रूप से प्रकाशित

रुद्रप्रयाग, 27 सितंबर (हि.स.)। जनपद रुद्रप्रयाग की क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुनः परिसीमन का अनंतिम प्रकाशन करने के बाद अब अंतिम रूप से विकास खंडवार प्रकाशन कर दिया गया है। हितधारकों से प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के उपरांत यह प्रक्रिया पूरी की गई।

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का अंतिम रूप से रूपपत्र-3 एवं रूपपत्र-4 का प्रकाशन किया गया है। यह प्रकाशन खंड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी कार्यालय, रुद्रप्रयाग में देखा जा सकता है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम तालिका के अनुसार, जनपद के तीनों विकास खंडों में कुल 115 क्षेत्र पंचायत और 18 जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। अगस्त्यमुनि और जखोली विकास खंडों में 40-40 क्षेत्र पंचायत निर्वाचन क्षेत्र हैं, जबकि जिला पंचायत के 8 और 6 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः अगस्त्यमुनि और जखोली में हैं। विकासखंड ऊखीमठ में 35 क्षेत्र पंचायत और 4 जिला पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिपिन

   

सम्बंधित खबर