प्रसार भारती के अध्यक्ष ने दूरदर्शन राजस्थान और आकाशवाणी के कार्यक्रमों को अधिक जनोपयोगी बनाने पर बल दिया
- Admin Admin
- Feb 15, 2025

जयपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने अपने जयपुर दौरे के दौरान दूरदर्शन केंद्र जयपुर का अवलोकन किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सुबह से रात तक प्रसारित प्रत्येक कार्यक्रम की जानकारी ली और समसामयिक तथा जनहित के कार्यक्रमों को बढ़ाने के निर्देश दिए। सहगल ने कार्यक्रमों में नवाचार और अभिनव प्रयोग करने पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप वर्ष 2047 के लिए युवाओं की सहभागिता से कार्यक्रम निर्माण पर बल दिया। उन्होंने ‘निरोगी राजस्थान’ और महिला मुद्दों पर आधारित कार्यक्रमों को प्रतिदिन प्रसारित करने के लिए आवश्यक परिवर्तन की बात कही।
अपने दौरे के दौरान, सहगल ने दूरदर्शन परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और स्टूडियो परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध स्थान का बेहतर उपयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर, दूरदर्शन जयपुर के केंद्र प्रमुख सतीश देपाल ने राजस्थानी परंपरा के अनुरूप साफा पहनाकर सहगल का स्वागत किया और कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय एवं समाचार प्रमुख मंजू मीणा ने स्मृति चिह्न भेंट किए।
बैठक के दौरान, केंद्र अध्यक्ष सतीश देपाल, कार्यक्रम प्रमुख सीमा विजय, समाचार प्रमुख मंजू मीणा, निदेशक अभियांत्रिकी निलेश खंडेलवाल, उपनिदेशक अभियांत्रिकी पंकज भूटानी, सहायक निदेशक कार्यक्रम सुरेश मीणा, सहायक निदेशक कार्यक्रम राकेश जैन, सहायक निदेशक अभियांत्रिकी मूलाराम चौधरी, मुकेश अग्रवाल, अजय कुमार रोहिल्ला, महिपाल यादव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रंगलाल बैरवा, आहरण एवं संवितरण अधिकारी वीरेंद्र कुमार सारस्वत, सहायक निदेशक समाचार मुरारी लाल गुप्ता समेत केंद्र के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश