चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर प्रताप गौरव केंद्र 3 बजे तक ही खुला रहेगा

उदयपुर, 29 मार्च (हि.स.)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर रविवार 30 मार्च को प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ दोपहर 3 बजे तक ही खुला रहेगा।

केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने जानकारी दी कि इस दिन शाम को होने वाला वाटर लेजर शो मेवाड़ की शौर्य गाथा भी स्थगित रहेगा। नववर्ष के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। केंद्र सामान्य समयानुसार अगले दिन से खुला रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर