
प्रतापगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। जेठवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को पूर्व ग्राम प्रधान की लाठी डंडे से पीट—पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बलापुर गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान छेदी पटेल की पड़ोसियों से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार को वह अपने खेत की ओर जा रहे थे। तभी पड़ोसियों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपित फरार हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। घरवालों ने पुलिस को बताया कि पूर्व प्रधान का पड़ोसियों से जमीन का पुराना विवाद था। मामले को लेकर कई बार पुलिस में शिकायत की गई लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही की वजह से समाधान नहीं हो सका। विवाद लगातार बढ़ता ही चला गया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मामले में जमीन का विवाद प्रकाश में आया है और आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी