प्रयागराज से चुराए 40 मोबाइल प्रतापगढ़ पुलिस ने किये बरामद

प्रतापगढ़, 15 सितम्बर (हि. स.)। प्रतापगढ़ पुलिस ने प्रयागराज जनपद में चोरी हुई 40 मोबाइल फोन के साथ चोरी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा रविवार को किया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि प्रयागराज जनपद की मोबाइल दुकान से चार दिन पहले 40 मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिए गए थे। 11-12 सितम्बर की रात को शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

एएसपी पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज रामसूरत सोनकर के नेतृत्व में की जा रही चेकिंग के दौरान अंतरजनपदीय चोरों का गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा।थाना लीलापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वारदात में शामिल तीन शातिर चोर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किये गये हैं। इनके कब्जे से 3 तमंचे व कारतूस सहित लगभग 10 लाख कीमत की चोरी के मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 40 एंड्राइड व आइफोन व कीपैड मोबाइल फोन व 1755 रुपये बरामद मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। है। तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी कई वारदातें कर चुके हैं।

अभियुक्तों की पहचान अनिरुद्ध तिवारी उर्फ राजा बाबू उर्फ सलमान पुत्र आद्या प्रसाद तिवारी धारूपुर जलेसरगंज थाना लालगंज प्रतापगढ़, सलमान पुत्र मो0 शफीक उर्फ ननकऊ बड़ी मदारी थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज तथा अब्दुल पुत्र मो0 शफीक उर्फ ननकऊ बड़ी मदारी थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज हैं।इन्हाेंने बताया कि इनका एक संगठित घरों में चोरी करने का गिरोह है, ये घरों, दुकानों, मंदिरो में चोरी करते हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर