विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की पहल से 3531 लाख के विकास कार्यों की सौगात
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

बलरामपुर, 19 मार्च (हि.स.)। प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने क्षेत्र में विकास कार्यों की गति देने के लिए शासन से 3531 लाख रुपये की स्वीकृति दिलाई है। इस शासकीय राशि से वाड्रफनगर अनुभव के अंतर्गत वाड्रफनगर-जनकपुर-बलंगी (मध्यप्रदेश सीमा) तक सड़क को सुदृढ़ बनाया जाएगा।
प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें कई वर्षों से दयनीय हालत में थीं। जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के प्रयासों से अब इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के उन्नयन को मंजूरी मिल गई है। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। आवागमन में भी राहत मिलेगी।
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि, उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के विकास को निरंतर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा, “प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे विकास कार्यों के माध्यम से पूरा कर रही हूं। वाड्रफनगर अनुभाग में सड़क निर्माण की इस सौगात से न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ होगा, बल्कि इस मार्ग से जुड़े अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी सुगम यात्रा का अवसर मिलेगा।”
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय