प्रवेश वर्मा ने धार्मिक परिसर में बांटे जूते, दर्ज हुई शिकायत
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में शीतलहर के बावजूद विधानसभा चुनाव काे देखते हुए सियासी माहौल कुछ ज्यादा ही गर्म है। राजनीतिक पार्टी एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा रहे हैं और एफआईआर करा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा से चुनाव लड़ रहे प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के खिलाफ एक शिकायत दी गई है।
यह शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे की तरफ से मंदिर मार्ग थाने में दी गई है। इसमें प्रवेश वर्मा पर वाल्मीकि मंदिर परिसर में जूते बांटने की शिकायत की गई है। मंदिर मार्ग थाने के अलावा नई दिल्ली के एसडीएम इलेक्शन,नोडल ऑफिसर नई दिल्ली और डीसीपी नई दिल्ली को भी शिकायत दी गई है। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद एक गैर संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) जारी की है। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि रिटर्निंग अफसर की तरफ से यह शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक वकील डॉ रजनीश भास्कर के वाट्सऐप नंबर से उन्हें यह शिकायत भेजी गई है। इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार सुबह वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में मतदाताओं को जूते बांट रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं, जिसमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह शिकायत बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे मिली थी। रिटर्निंग ऑफिसर ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि जनप्रतिनिधि अधिनियम 1951 की धारा 123 (1)(ए)के अनुसार किसी भी उम्मीदवार या उनका एजेंट किसी को उपहार नहीं दे सकता है न ही कोई वादा कर सकता है। इसलिए इस पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद एनसीआर कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी