प्रयागराज : गंगा में डूबे युवक का शव बरामद

प्रयागराज, 11 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित गंगा के फाफामऊ घाट पर बुधवार को स्नान करते समय डूबे युवक का शव गुरुवार को बरामद किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले बाघराय जिले के चकवाड़ा गांव निवासी राजकुमार चौरसिया 36 वर्ष पुत्र सीताराम अपने दोस्त के साथ फाफामऊ घाट पर बुधवार को गंगा में जबरन स्नान करने लगा। स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। हादसे की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम को लगाया। लेकिन रात होने से उसका कोई पता नहीं चल पाया। गुरुवार को उसका शव फाफामऊ घाट से बरामद किया। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर