प्रयागराज: बंद पड़े अतीक अहमद के कार्यालय में लगी आग पर काबू पाया,जांच जारी

प्रयागराज,01 मार्च(हि.स.)। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में स्थित अतीक अहमद के बंद पड़े कार्यालय में शनिवार को अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया गया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में स्थित माफिया अतीक अहमद के बंद पर कार्यालय में अचानक आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन दस्ते के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसकी अभी जानकारी नहीं हो पायी है। इसकी जांच की जा रही है। यह कार्यालय बीते काफी दिनों से बंद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर