प्रयागराज में लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 12 मई (हि.स.)। हण्डिया थाना की पुलिस टीम लूट व छिनैती करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक टैबलेट और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित में हण्डिया थाना क्षेत्र के अंदावा रसूलपुर गांव निवासी पीयूष पाण्डेय, इसी थाना क्षेत्र के अर्जुन पट्टी गांव निवासी रजनीश पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र चन्द्र भूषण पांडेय, सराय इनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज रामनाथपुर निवासी आयुष पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय, हण्डिया थाना क्षेत्र के सराय पीठा गांव निवासी शनि उर्फ वेदप्रकाश पुत्र फूलचंद्र यादव हैं। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि सुनसान क्षेत्र में लोगों से लूट पाट करते हैं। गिरफ्तार आरोपितों में सभी के खिलाफ चार से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर