प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। शंकरगढ़ थाना एवं एसओजी सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने नारीबारी में 13 अप्रैल को हुई बमबाजी की वारदात का खुलासा करते हुए मंगलवार को चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से दो देशी बम एवं 3 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव निवासी वंश गौतम पुत्र नरेन्द्र गौतम, इसी थाना क्षेत्र के उमरपुर नीवा निवासी नीरज भारतीया पुत्र कल्लन भारतीया, मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के चाकघाट थाना क्षेत्र में चाकघाट वार्ड नम्बर 10 निवासी आशीष कुमार जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार जायसवाल, चाकघाट वार्ड नम्बर 11 निवासी भोला केसरवानी पुत्र भैयालाल केसरवानी है।
उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के चाकघाट निवासी वादी सौरभ केशरवानी ने तहरीर दी गई कि दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से वादी के भाई रवी केशरवानी के ऊपर 13 अप्रैल को समय 21.00 बजे बम फेका गया, जिससे वादी के भाई रवी केशरवानी व उसके चालक वेद को गम्भीर चोट आ गयी थी ।
उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना शंकरगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास तथा अन्य तकनीकी व भौतिक संसाधनों के सहयोग से खुलासा करते हुए मंगलवार को मुखबिर को गिरफ्तार किया। जबकि वारदात में शामिल बारा थाना क्षेत्र के भवंदरधरा गांव निवासी सोनू पुत्र इंदल और धूमनगंज थाना क्षेत्र के भोला का पुरा प्रीतमनगर निवासी अमित भारतीया पुत्र राजेश की तलाश जारी है। पूछताछ में बम से हमला करने का कारण जमीन को लेकर पुरानी रंजिश प्रकाश में आया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



