प्रयागराज : अधिवक्ता को गोली मारने के मामले में दो और आरोपित गिरफ्तार

प्रयागराज, 13 मई (हि.स.)। सोरांव थाने की पुलिस टीम ने अधिवक्ता की हत्या की नाकाम कोशिश करने के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपितों को भावापुर टोल प्लाजा के पास से मंगलवार को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से एक पिस्टल और एक तमंचा एवं तीन कारतूस बरामद किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त जंग बहादुर यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर झिनहर उर्फ बरी बोझ अटरामपुर गांव निवासी अनिल पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल और होलागढ़ थाना क्षेत्र के काशीपुर दहियावा गांव निवासी अजय पटेल पुत्र भोलानाथ पटेल है।

उल्लेखनीय है कि 3 मई को अधिवक्ता मान सिंह को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी थी और फरार हो गए थे। वारदात के बाद से घायल अधिवक्ता मान सिंह का उपचार कराया जा रहा है। इस संबंध में परिवार की तहरीर पर सोरांव थाना में भारतीय न्याय संहिता बनाम 3 मोटर साइकिल सवार 7 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने इससे पहले 3 आरोपितों को जगत नारायण विश्वकर्मा, लालजी विश्वकर्मा और अनिल यादव को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर