प्रयागराज: युवक की हत्या में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार 

प्रयागराज, 10 दिसम्बर (हि.स)। सराय इनायत थाने की पुलिस टीम ने लीलापुर कछार में गत दिनों हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मंगलवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त औजार एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मृतक की पत्नी पूजा गौड़ निवासी धमोईया थाना सरायइनायत और इसका सहयोगी इसी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी विजय वर्मा है।

उल्लेखनीय है कि 9 दिसम्बर की सुबह सरायइनायत क्षेत्र के लीलापुर कछार के पास एक शव पाया गया था। इस सूचना पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर, सहायक पुलिस आयुक्त थरवई ने पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचे और विधिक कार्रवाई की। मृतक की पहचान शिपू पटेल 22 वर्ष निवासी धमोईया थाना सराय इनायत के रूप में हुई। पुलिस परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। सरायइनायत पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम ने खुलासा करते हुए मंगलवार को मृतक की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी विजय बहादुर वर्मा पुत्र राममूरत निवासी लोदीपुर थाना सरायइनायत को बनी गांव स्थित चैनपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त एक रिन्च, एक चाकू और एक मोटर साइकिल बरामद किया।

अभियुक्ता पूजा गौड़ ने पूछताछ में बताया कि करीब 6 माह पूर्व वह अपने पति शीपू पटेल (मृतक) को छोड़कर अपने प्रेमी विजय बहादुर वर्मा के साथ झूँसी में रह रही थी। जहां दोनो शादी कर साथ रहने और व मृतक की सम्पत्ति पर कब्जा करने के लिये मृतक शीपू पटेल को रास्ते से हटाने के लिये एक योजना बनायी थी। योजनाबद्ध तरीके से पूजा गौड़ अपने पति शीपू पटेल (मृतक) के घर पहुंची और उसके साथ रहने लगी और वारदात को अंजाम दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर