प्रयागराज के ठग दम्पति सत्रह साल बाद अहमदाबाद से गिरफ्तार

प्रयागराज, 16 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टीम ने बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले प्रयागराज निवासी पति-पत्नी को 17 साल बाद अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। दोनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था।

जार्ज टाउन निवासी अमित श्रीवास्तव एवं उसकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव को अहमदाबाद की बेकरी सिटी के शिवान्ता अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है। प्रयागराज में इन दोनों के खिलाफ जालसाजी की शिकायत दर्ज है। ये दोनों प्रयागराज में इन्फोकॉन्स कंसलटेंस प्रा.लि कम्पनी बनाकर बेरोजगारों से ठगी करते थे। अमित श्रीवास्तव अपने को कम्पनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और पत्नी को सह डायरेक्टर बनाकर ठगी करता था।

अपनी कम्पनी में नौकरी के नाम पर यह बड़ी संख्या में लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर 2007 में फरार हो गया था। पुलिस 17 साल से इन्हें खोज रही थी। दोनों के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। आखिरकार पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में थाना जार्ज टाउन के प्रभारी ने बताया कि टीम अरेस्ट करने गयी है और दोनों को प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर