दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ना सार्थक पहल: राजकुमार चोपड़ा

प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। दिव्यांगों के लिए किये जा रहे कार्य इन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का सार्थक पहल विगत कई वर्षों से हो रहा है l यह बात शनिवार को 2 मार्च को दिव्यांग बच्चियों की होने वाले विवाह समारोह की हल्दी और मेंहदी रस्म कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपडा ने कही।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग बेटियों के विवाह अतिपुण्य कार्य है, जिसे विगत कई वर्ष से किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी योगेश कुमार शुक्ला ने कहा कि अभी तत्काल प्रयागराज द्वारा सनातन धर्म का विश्व के पटल पर परचम लहराया है उसी का एक अंश इस प्रकार का आयोजन है जो कि आयोजक श्रीनारायण यादव के जीवटता और संवेदना का परिचय दे रहा है l

मीडिया प्रभारी अनाम स्नेह ने बताया कि राजर्षि टंडन सेवा केंद्र परिसर में होने वाले 11 दिव्यांग बच्चियों के सामूहिक विवाह मे शनिवार को हल्दी मेंहदी मे शहर के कई लोगों के साथ शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं ने शिरकत किया l

कार्यक्रम में शहर के जाने माने लोगों के साथ समाजसेवियों एवं शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं ने अपने हांथों से ग्यारह बच्चियों को हल्दी और मेंहदी लगा कर उपहार दिया l संचालन समाजसेवी शिक्षाविद ब्रह्मप्रकाश तिवारी ने किया और संचालन समाजसेवी कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया l

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर