प्रयागराज की गंगानगर सर्विलांस सेल ने बरामद किए 31 लाख 42 हजार रूपए के मोबाइल फोन
- Admin Admin
- Oct 13, 2025

--गुम हुए मोबाइल पाते ही खिले मूल स्वामियों के चेहरे
प्रयागराज, 13 अक्टूबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले की गंगानगर सर्विलांस सेल की टीम ने खोए हुए 101 लोगों के मोबाइल सीईआईआर पोर्टल के सहयोग से बरामद किया। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 31 लाख 42 हजार रूपए है। सोमवार को बरामद किए सभी मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को वितरित किया गया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि जन सामान्य के खोए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सर्विलांस सेल गंगानगर प्रभारी उप निरीक्षक सुखचैन तिवारी और उनकी पूरी टीम ने अथक प्रयास करके सीईआईआर पोर्टल के सहयोग से बरामद करने में अच्छी कामयाबी हासिल किया। टीम ने बरामद मोबाइलों के वास्तविक स्वामियों से सम्पर्क करके उन्हें आज पुलिस लाइन में उनका मोबाइल सौंप दिया गया।
डीसीपी गंगानगर ने बताया कि सर्विलांस सेल गंगानगर पुलिस टीम ने मोबाइल फोनों की बरामदगी के लिए तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया और कई स्थानों पर भौतिक जांच भी की, कॉल रिकॉड्स, सीसीटीवी फुटेज www.ceir.gov.in पोर्टल और लोकेशन ट्रैकिंग आदि जैसे आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए उक्त मोबाइल फोनों का पता लगाया। खोए हुए मोबाइल फोन रिकवर कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को लौटने के इस अभियान से मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रयागराज पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
डीसीपी ने आम जनता से अपील किया है कि भविष्य में गुम य खोये हुए मोबाइल फोन के संबंध में अपने स्थानीय थाने पर प्रचलित सीईआईआर पोर्टल पर मोबाइल रसीद, पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर अपलोड करें। अपलोड होने के बाद आपके द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर रिक्वेस्ट नम्बर प्राप्त होगा और भविष्य में कभी भी किसी के द्वारा आपका मोबाइल फोन प्रयोग किया जाएगा तो मैसेज के माध्यम से नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, जिसे संम्बधित थाने के माध्यम से रिकवर कर आपको सुपुर्द किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



