धमतरी, 20 जनवरी (हि.स.)।लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर 20 जनवरी से कक्षा 10 वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन कक्षा 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत इंफोरमेशन टेक्नोलाजी, हेल्थ केयर विषय की परीक्षा दी। आज 21 जनवरी को कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी संस्कृत इंफोरमेशन टेक्नोलाजी, हेल्थ केयर विषय की परीक्षा दिलाएंगे। छात्र परीक्षा के परिणाम के आधार पर वार्षिक परीक्षा की तैयारी का आंकलन कर सकेंगे।
20 जनवरी से बोर्ड प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। प्री-बोर्ड परीक्षा छात्र छात्राएं अपने अध्ययनरत स्कूल में ही परीक्षा दिला रहे हैं। दोपहर 12 बजे परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश मिला। दोपहर 12.5 बजे उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया। दोपहर 12.10 बजे अध्ययन के लिए प्रश्न पत्र का वितरण हुआ। पश्चात 12.15 बजे से दोपहर 3.15 बजे तक प्रश्नों को हल करने समय दिया गया। परीक्षा की समयावधि तीन घंटे है। जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षा में 10वीं एवं 12वीं में करीब 18 हजार 565 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें 10वीं के 10509 और 12वीं के 8056 छात्र- छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा शासकीय एवं निजी स्कूलों में आयोजित हो रही है। उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार ही प्रश्न पत्र स्थानीय स्तर पर ही तैयार किया गया है। प्री-बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है।
उड़नदस्ता दल का भी किया गया है गठन
डीईओ जिला शिक्षाधिकारी ने टीआर जगदल्ले ने बताया कि 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा वार्षिक परीक्षा की तरह ही हो रही है। इसके लिए केंद्राध्यक्षों के नियुक्ति के साथ ही उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। कक्षा 10 वीं एवं 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल से जारी ब्लू-प्रिंट के आधार पर ही ली जा रही है। इसके लिए लघु उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय, वैकल्पिक सहित अन्य प्रश्नों के लिए अलग-अलग अंक निधारित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा