सोनीपत : मेयर उप चुनाव व खरखौदा नगर पालिका चुनाव की मतगणना की तैयारी

सोनीपत, 10 मार्च (हि.स.)। नगर

निगम सोनीपत उप चुनाव व खरखौदा नगर पालिका चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात अब जिला प्रशासन

द्वारा 12 मार्च को आयोजित होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उपायुक्त

डा. मनोज कुमार की अध्यक्ष्ता में सोमवार को दोनों क्षेत्रों की मतगणना के लिए काउंटिंग

टीमों का द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य किया गया।

उपायुक्त

डा. मनोज कुमार ने बताया कि दोनों स्थानों की मतगणना के लिए 30 टेबल लगाई गई हैं। वहीं

छः टेबल रिजर्व रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि सोनीपत नगर निगम उप चुनाव के लिए 20

टेबल लगाई गई हैं और एक टेबल आरओ के लिए लगाई गई हैं। वहीं खरखौदा नगर पालिका चुनाव

की मतगणना के लिए आठ टेबल लगाई गई हैं और एक टेबल आरओ के लिए लगाई गई है। इस दौरान

एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम खरखौदा डाॅ. निर्मल नागर, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान,

सीईओ जिला परिषद अभय सिंह, सीटीएम डा. अनमोल, डीडीपीओ जितेन्द्र, एडीआईओ विजय बल्हारा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर