तिताबर मेलामाटी पटिया गांव में 1 से 8 अप्रैल तक भागवत पाठ की व्यापक तैयारी

जोरहाट (असम), 30 मार्च (हि.स.)। जोरहाट जिले के तिताबर मेलेमाटी पटिया गांव में एक से आठ अप्रैल तक लगातार भागवत पाठ की व्यापक तैयारी चल रही है। वैष्णव भक्तों का स्वागत करने के लिए पटिया गांव की महिलाएं, पुरुष, वृद्ध एवं युवा भागवत पाठ के आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में पूरे मनोवेग से जुटे हुए हैं। भक्तों की सेवा करने के लिए महिलाएं आठ हजार मिठाइयां तैयार कर रही हैं।

ज्ञात हो कि कि एक अप्रैल से आठ अप्रैल तक लगातार भागवत पाठ कार्यक्रम का आयोजन होगा। वर्तमान में पाटिया गांव के बरनामघर में उत्साह भरा माहौल चारो ओर विराजमान है। लगातार आयोजित होने वाला भागवत पाठ कार्यक्रम पाटिया गांव और उसके आस-पास के गांवों के लोगों के साथ-साथ पूरे विश्व के लोगों की शांति के लिए आयोजित किया जा रहा है।

सात दिन, सात रातों तक लगातार भागवत पाठ कार्यक्रम में उपस्थित रहकर श्रवण-कीर्तन और दर्शन करने के लिए वैष्णव भक्तों को स्थानीय निवासियों ने आमंत्रित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर

   

सम्बंधित खबर