नागौर में द्विधारा पथ संचलन  12 जनवरी को 

नागाैर, 9 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 12 जनवरी काे पथ संचलन निकाला जाएगा। पथ संचलन के लिए शहर के स्वयंसेवक रोजाना अभ्यास कर रहे हैं। सेठ किशनलाल कांकरिया सरकारी स्कूल में स्वयंसेवकों ने संचलन और नाद कार्यक्रम का अभ्यास किया। स्वयंसेवकों के दो दल पथ संचलन के मार्ग पर अभ्यास करते हुए पहुंचे, ताकि मुख्य आयोजन वाले दिन 12 जनवरी को तय समय पर संगम हो सके।

जिला सहकार्यवाह मनीष शर्मा ने बताया कि द्विधारा पथ संचलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पथ संचलन में संघ के अनुशासन की छवि देखने को मिलेगी। स्वयंसेवक लगातार तैयारियों में लगे हैं। नागौर में संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर द्विधारा पथ संचलन का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि नागौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत भी दो बार आ चुके हैं, ऐसे में संघ की नागौर इकाई की ओर से विशेष आयोजन किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर