
जींद, 2 मई (हि.स.)। गांव गांगोली में पिछले कुछ दिनों से चल रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने कमर कस ली है। विभाग पुराने जलघर की मरम्मत, सभी स्टैक्चर नए, इनलैट चनैल नया व नए जलघर में एक अन्य स्टोरेज टैंक, स्लो टयूब्वैल व स्टोरेज टैंक के बैड को सीसी बैड बनाने के साथ-साथ गांव में प्लास्टिक पाइप लाइन की जगह लोहे की पाइप लाइन का अस्टीमेट तैयार करने में जुटा है।
शुक्रवार को गांव गांगोली की ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जल एवं स्वछता सहायक संगठन के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि गांव में हर घर तक जल पहुंचाने के लिए विभागकृत संकलप है। इसके लिए विभाग ग्रामीणों की जरूरत के हिसाब से गांव में पेयजल की सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। गांव में पहले से ही दो जलघर हैं, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर नए जलघर में एक और स्टोरेज टैंक बनाया जाएगा। पेयजल की जरूरत के लिए जलघर में सैलो टयूब्वैल लगाया जाएगा।
इसके साथ ही पहले से बने स्टोरेज टैंक के बैड को बदल कर सीसी बैड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने जलघर कई सालों पहले बने होने के कारण उनमें मुरम्मत के कार्य की जरूरत है। इसलिए पूरे जलघर की मुरम्मत की जाएगी, जलघर के सभी स्टैक्चर व इनलैट चनैल को नया बनाया जाएगा। गांव में कुछ गलियों में पाइप लाइन खराब होने व कुछ गलियों में प्लास्टिक के पाइप डाले जाएंगें।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा