बजट की तैयारी : गुरुवार से अलग-अलग संगठनों के साथ हाेगा संवाद

जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी अलग-अलग वर्गों से बजट पूर्व संवाद करके सुझाव आमंत्रित कर रहे हैं। इसी दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न वर्गों के साथ 16 से 22 जनवरी तक बजट पूर्व संवाद कर उनके सुझाव लेंगे। इस क्रम में गुरुवार 16 जनवरी को राज्य के कर्मचारी संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार अपने पहले कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। विधानसभा सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। संभावना जताई जा रही है कि आठ से दस फरवरी के बीच में सरकार अपना बजट पेश करेगी। विकसित राजस्थान 2047 के ध्येय के साथ सरकार आगामी राज्य बजट वर्ष 2025-26 की रूपरेखा तैयार कर रही है। राज्य सरकार की नीतियों और विजन को कर्मचारी ही धरातल पर मूर्त रूप देते हैं। इस क्रम में 16 जनवरी को राज्य के कर्मचारी संगठनों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हाेगी। इस बैठक में कर्मचारियों से आगामी बजट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद 21 जनवरी को खिलाड़ियों और महिलाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद हाेगा। इसी बीच किसान और व्यापारियों से भी संवाद होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर