उदयपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने उदयपुर से डूंगरपुर-हिम्मतनगर होते हुए असारवा (अहमदाबाद) तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने पर काम तेज कर दिया है।
आरंभिक प्रस्ताव के अनुसार यह ट्रेन उदयपुर से सुबह 6:10 बजे रवाना होकर 10:25 बजे अहमदाबाद के असारवा स्टेशन पहुंचेगी और वापसी में असारवा से शाम 5:45 बजे चलकर रात 10:00 बजे उदयपुर आएगी। प्रस्तावित ट्रेन में 8 कोच होंगे और सप्ताह में 6 दिन इसका संचालन होगा। यह मंगलवार को नहीं चलेगी।
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने इस पहल पर खुशी जताई और कहा कि यह क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने इंदौर और सूरत के लिए भी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर से पहले ही दो वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं। एक जयपुर और दूसरी आगरा कैंट के लिए है। जयपुर वंदे भारत का संचालन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को, जबकि आगरा कैंट वंदे भारत का संचालन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होता है।
रेलवे बोर्ड के मौखिक निर्देश पर वेस्टर्न रेलवे, मुंबई ने उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन की प्लानिंग शुरू कर दी है। इस रूट पर आमान परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है। हाल ही में इंदौर-असारवा और कोटा-असारवा ट्रेनों का संचालन भी बिजली के इंजन से शुरू हुआ है।
सांसद रावत ने यह भी मांग रखी है कि असारवा-जयपुर ट्रेन का नाम मानगढ़ धाम एक्सप्रेस किया जाए। उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है। उम्मीद है कि वंदे भारत ट्रेन से इस रूट पर सफर सुगम और तेज होगा।
लोगों की मांग यह भी है कि ट्रेन असारवा से आगे कालूपुर (अहमदाबाद जंक्शन) स्टेशन तक चले। साथ ही अब उदयपुर से मुम्बई, पूना, बेंगलूरु की दिशा में भी ट्रेन चले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता