रोहतक में परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, 15 एकड़ जगह कार्यक्रम के लिए कवर
- Admin Admin
- May 29, 2025

मुख्यमंत्री सहित केंद्र के भी कई नेता करेंगे शिरकत, गौड विद्या प्रचारिणी सभा के लिए होगी बड़ी घोषणा
आयोजन स्थल पर तीन बडे़ मंच, साधू-संतों के लिए भी होगा अलग बनाई गई है स्टेज
रोहतक, 29 मई (हि.स.)। सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा 30 मई को पहरावर में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सन्त-महापुरूष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत हो रहे इस आयोजन की विशिष्टता सर्व समाज की भागीदारी, सैनिकों व शहीदों के सम्मान को समर्पित होना रहेगा, जिससे समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा।
गुरुवार दोपहर सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा के तीसरे कैम्पस पहरावर पहुंचकर राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 15 एकड से अधिक जगह को कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्र, प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेतागण, प्रदेश के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं विभिन्न संस्थाओं के जनप्रतिनिधि बढ़चढ़ कर इस आयोजन में भागीदारी करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में भारी जनसमूह उमड़ेगा और इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। आमजन को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए तीन पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं। अलग-अलग स्थान पर वीआईपी पार्किंग, कार पार्किंग व वास पार्किंग बनाते हुए दो हजार वाहनों के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि समारोह के लिए चार मंच तैयार किए गए हैं, जिसमें मुख्य मंच मुख्यातिथि व अति विशिष्ट अतिथियों के लिए, दूसरा मंच सन्त-महात्माओं के लिए, तीसरा मंच सामाजिक संगठनों व विप्र संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए व चौथा मंच कलाकारों के लिए बनाया गया है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह की शुरुआत सन्तजनों के मंत्रोच्चारण के साथ होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समारोह स्थल में आगमन के साथ विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, जिसके उपरांत मुख्यमंत्री सन्तजनों का सम्मान करते हुए मुख्य मंच पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से लोगों में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव में भागीदारी करने का भारी जोश और उत्साह है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल