राष्ट्रपति की मणिपुर में आदिवासी समुदाय के लिए विकास के अवसरों को प्राथमिकता देने की अपील

सेनापति (मणिपुर), 12 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मणिपुर के सेनापति जिले में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी समुदायों के लिए विकास के अवसरों को राष्ट्रीय प्राथमिकता बताते हुए लोगों से शांति, समझ और पुनर्मिलन के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मणिपुर के आदिवासी समुदायों के लिए सम्मान, सुरक्षा और विकास के अवसर सुनिश्चित करना और उन्हें देश की प्रगति में अधिक से अधिक भागीदार बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

राष्ट्रपति मुर्मु ने इस दौरान मणिपुर के आदिवासी क्षेत्रों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई परियोजनाओं की नींव रखी। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने इन इलाकों में सड़कों, पुलों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास में भारी निवेश किया है।

राष्ट्रपति मुर्मु ने प्रधानमंत्री जनजातीय कल्याण मिशन (पीएम जनमन) के तहत आदिवासी समुदायों के लिए विभिन्न योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य आदिवासी समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है। राज्य की ताकत उसकी विविधता में है, जिसमें उसकी संस्कृति, भाषाएं और परंपराएं शामिल हैं।

उन्होंने राज्य के विभिन्न समुदायों से शांति और समृद्धि की दिशा में एकजुट होकर काम करने की अपील की। राष्ट्रपति ने मणिपुर के लोगों के लिए शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की कामना करते हुए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को भी बताया।

इस मौके पर उन्होंने राजधानी इम्फाल के नुपी लाल स्मारक परिसर में राज्य की वीर बलिदानी महिलाओं को श्रद्धांजलि भी दी। यह स्मारक उन महिलाओं की वीरता और बलिदान को याद करने के लिए बनाया गया है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन और सामंती ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

   

सम्बंधित खबर