पंचायत चुनाव के लिए पीठासीन व मतदान अधिकारी मतदान केंद्रों के लिए रवाना
- Admin Admin
- May 06, 2025

-कामरूप (मेट्रो) जिले के 266 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
गुवाहाटी, 06 मई (हि.स.)। सात मई को प्रस्तावित पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव के लिए कामरूप (मेट्रो) जिले के जालुकबाड़ी समजिला क्षेत्र और डिमोरिया समजिला क्षेत्र के वोटिंग के लिए आज बैलेट बॉक्स सहित अन्य चुनावी सामग्री का वितरण किया गया। आज जालुकबाड़ी समजिला क्षेत्र के आयुक्त कार्यालय और डिमोरिया समजिला क्षेत्र के ट्राइसेम समुदायिक हॉल में वितरित की गई चुनावी सामग्री के साथ पोलिंग अधिकारी की टीमें निर्धारित वाहनों में संबंधित केंद्रों की ओर रवाना हुईं।
उल्लेखनीय है कि कामरूप (मेट्रो) जिले में 6 जिला परिषद, 3 क्षेत्रीय परिषद और 20 ग्राम पंचायत के अधीन 200 वार्ड हैं। कामरूप (मेट्रो) जिले के चुनाव विभाग के अनुसार कामरूप (मेट्रो) जिले में कुल 1,89,021 मतदाता हैं। इनमें से 97,588 महिला और 91,425 पुरुष तथा 8 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इसी तरह जालुकबाड़ी समजिला में 66 और डिमोरिया समजिला में 200, अर्थात 266 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
मतदान प्रक्रिया को सही तरीके से आयोजित करने के लिए लगभग 307 प्रेक्षक और लगभग 921 मतदान अधिकारी तथा आवश्यक सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की गई है। वोटिंग केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कमरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन ने पहले से सभी व्यवस्थाएं की हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर