मेधावी विद्याथिर्यों का अभिनंदन करेगा प्रेस क्लब, 10 अगस्त तक जमा होंगी प्रविष्टि
- Admin Admin
- Aug 05, 2025
वाराणसी,05 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी प्रेस क्लब ने आगामी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) पर काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के सदस्यों के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। वर्ष 2025 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी ही इसके लिए पात्र होंगे। इनमें सीबीएसई,आईसीएससी बोर्ड के छात्र/छात्राओं जिन्होंने 75 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण की हो अथवा यूपी बोर्ड की परीक्षा में 65 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किया हो ऐसे मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम संयोजक देवेश सिंह के अनुसार जिन पत्रकार सदस्यों के पुत्र या पुत्री जिन्होंने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा उपरोक्त फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, वे 10 अगस्त, 2025 की शाम पांच बजे तक संघ कार्यालय में राजीव चौरसिया से सम्पर्क कर अपने अंक पत्र की छायाप्रति/अपनी नवीनतम फोटो/आधार कार्ड की छाया प्रति जमा कर दें। ताकि समारोह से पूर्व उनकी सूची तैयार की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



