प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ी 

देहरादून, 12 नवंबर (हि.स.)। युवा भारत के हर हाथ को काम देने के लिए संकल्पित मोदी सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं को तैयार कर रही है। योजना के तहत लगभग एक करोड़ युवाओं को भारत की टॉप पांच साै कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इस याेजना में पंजीयन के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ाकर अब 15 नवंबर कर दी गई है।

उत्तराखंड शासन की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में शामिल होने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2024 थी, लेकिन जिन उम्मीदवारों ने इस तिथि तक आवेदन नहीं कर सके, उनकाे एक और मौका दिया गया है। अब इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। योजना के ​क्रियांवयन के संबंध में मुख्य सचिव ने पत्र जारी किया है।

पांच इंटर्नशिप ऑप्शन चुन सकते हैं उम्मीदवार

दरअसल, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य पांच वर्ष की अवधि में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इंटर्नशिप की अवधि एक वर्ष (12 महीने) की होगी। इनमें गैस, तेल और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक मौके हैं। इसके बाद ट्रैवल्स और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इंटर्नशिप के अवसर हैं। एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा पांच इंटर्नशिप ऑप्शन चुनकर आवेदन कर सकता है। इसकी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि केंद्र सरकार ने 15 नवंबर तक बढ़ा दी है।

इस याेजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड में इंटर्नशिप के लिए 1.25 लाख का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत चयनित ट्रेनी को पांच हजार रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड से पांच साै रुपये देंगी। इंटर्न को छह हजार रुपये का एकमुश्त अनुदान भी मिलेगा।

योग्यता और अन्य शर्तें

इस योजना में आवेदन के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं और शर्तें हैं। अभ्यर्थी की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह किसी फुलटाइम जॉब या नियमित एजुकेशन में नहीं होना चाहिए। हालांकि ऑनलाइन और डिस्टेंस शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय आठ लाख से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआर, एनआईडी, आईआईआईटी, एनएलयू जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन नहीं कर सकते। बता दें कि आवेदन के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद ऑफर लेटर भेजे जाएंगे और दिसंबर से चयनित उम्मीदवारों की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।

- अपनी डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट क्रिएट करें।

- मांगी गई जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

- अपने आवेदन की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें और समय सीमा से पहले इसे जमा करें।

- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें। इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

- आधार कार्ड

- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज

- पासपोर्ट साइज फोटो

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर