प्रधानमंत्री जनमन योजना : मसानडबरा में निर्माणाधीन कालोनी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

धमतरी, 12 मार्च (हि.स.)। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग कमार हितग्राहियों को मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत कमार परिवारों को आवास भी उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा बुधवार को नगरी प्रवास के दौरान मसानडबरा पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत कमार परिवारों के लिए मसानडबरा में बन रहे 29 आवासीय कालोनी का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कमार परिवारों से बातचीत कर बच्चों के स्कूल, भोजन, उनके रोजमर्रा के काम, गांव की समस्याओं आदि के बारे में पूछा। महिलाओं ने बताया कि वे तेन्दूपत्ता संग्रहण, महुआ बिनई आदि काम करतीं हैं। कलेक्टर के गांव की समस्या पूछने पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की समस्या रहती है और वे दूर-दूर से झरिया का पानी लाते हैं। कलेक्टर ने ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे पहले मसानडबरा पहुंचने पर कलेक्टर का महिलाओं ने आत्मीय स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा