प्रधानमंत्री ने काशी को 3884 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

वाराणसी, 11 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 3884 करोड़ रुपये की कुल 44 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर, और बाबतपुर में एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग का शिलान्यास शामिल है।
नगर में मेहंदीगंज राजातालाब स्थित जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पचासवें दाैरे के दाैरान पूरे संसदीय
क्षेत्र के लिए विकास की नई इबारत लिखी दी। प्रधानमंत्री ने यहां रिमोट से 3884 करोड़ रुपये की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और बाबतपुर में एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग सहित 25 याेजनाओं का शिलान्यास और 19 याेजनाओं का
लोकार्पण किया।
खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री मोदी निर्धारित समय से लगभग 24 मिनट पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच गए। जनसभा स्थल से प्रधानमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन वरिष्ठ नागरिकों को पहली बार आयुष्मान वय वंदना कार्ड अपने हाथ से सौंपा। कार्यक्रम में ही प्रधानमंत्री ने रमेश कुमार को बनारसी शहनाई का जीआई टैग का सर्टिफिकेट, अनिल कुमार को बनारस मेंटर कास्टिंग क्राफ्ट का जीआई टैग सर्टिफिकेट दिया। लखीमपुर खीरी की थारू जनजाति से आने वाली छिद्दो को थारो इंब्राडायरी के लिए जीआई टैग का सटिर्फिकेट दिया।
इसके पहले प्रधानमंत्री का जनसभा के मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक विजय, दिव्य और भव्य महाकुंभ के आयोजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह काशी की यात्रा है। हम उनका स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री ने काशी वासियों की ओर से भी प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री के हाथाें लोकार्पित याेजनाएं
प्रधानमंत्री ने 3884 करोड़ रुपये की जिन 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, उनमें 1629.13 कराेड़ रुपये की 19 लोकार्पित याेजनाएं इस प्रकार हैं। (लागत करोड़ में)
1-जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण--345.12
2- उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-43.85
3 -बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-32.73
4 -वाराणसी-भदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-21.98
5-रामनगर- पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य-5.79
6-वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य -24.96
7 -पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य-10.02
8 - वाराणसी नगर के 6 वार्डों का सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य-27.33
9- वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य-10.55
10 -रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य-10.55
11 - रोहनिया में मांडवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य-4.18
12 -राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य-10.60
13 सरदार वल्लभ भाई पटेल राजकीय महाविद्यालय, ग्राम बरकी सेवापुरी का निर्माण कार्य-7.60
14 -वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य--12.00
15 - वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य-7.12
16-वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य-9.34
17 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, साहूपुरी, चंदौली-493.97
18 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, मछलीशहर जौनपुर-428.74
19 - 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, भदौरा गाजीपुर-122.70
—जिन परियोजनाओं की प्रधानमंत्री ने रखी आधारशिला
1-लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी के समीप एनएच-31 पर अंडरपास टनल का निर्माण- 652.64
2- वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण के कार्य-584.41
3-वाराणसी नगर में एमएसएमई यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य- 154.71
4- वाराणसी रिंग रोड तथा सारनाथ के मध्य सड़क सेतु का निर्माण कार्य-161.36
5 -भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-118.84
6- मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण-56.73
7 - काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-23.66
8-कुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य-18.08
9-हाथीवार चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-6.62
10-बाबतपुर से चौबेपुर तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण कार्य-9.85
11-पुलिस लाइन वाराणसी में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य-76.42
12-वाराणसी में थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-10.60
13-वाराणसी में थाना मिर्जामुराद के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य--7.99
14 -वाराणसी में थाना लालपुर पांडेयपुर के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य -7.31
15-वाराणसी में थाना बड़ागांव के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य-7.14
16-वाराणसी शहर में विभिन्न पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य-25.00
17-वाराणसी मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य -12.00
18 -शिवपुर वाराणसी में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य-6.15
19 - भेलूपुर वाराणसी में ग्रिड से जुड़ा ग्राउंड / रूफटॉप डब्ल्यूटीपी पर 1 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र -9.26
20-वाराणसी शहर में स्मार्ट क्लास के साथ 77 प्राथमिक विद्यालय भवनों का नवीनीकरण-12.60
21- उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान, फ्लड लाइट, दर्शक दीर्घा और खिलाड़ियों की सुविधाओं का निर्माण-8.37
22-वाराणसी की 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य-30.50
23-कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चोलापुर, वाराणसी के भवन का निर्माण कार्य-4.17
24 -220 केवी सब स्टेशन का निर्माण कार्य सम्पूर्णानन्द विश्वविद्यालय वाराणसी-191.14
25-132 केवी सबस्टेशन का निर्माण कार्य, गाजीपुर-59.50
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी