प्रधानमंत्री मोदी आज एनएक्सटी कॉन्क्लेव में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अत्याधुनिक भारत मंडपम में एनएक्सटी कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में वैश्विक नेता, नीति निर्माता और विविध उद्योगों के विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एनएक्सटी कॉन्क्लेव की पूर्व संध्या पर एक्स पोस्ट में यह सूचना साझा की। उन्होंने लिखा, कल सुबह 10:30 बजे मैं दिल्ली के भारत मंडपम में एनएक्सटी कॉन्क्लेव में भाग लूंगा। कार्यक्रम के दौरान न्यूजएक्स वर्ल्ड चैनल भी लॉन्च किया जाएगा। मैं इस सम्मेलन के लिए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को एक साथ लाने के लिए आईटीवी नेटवर्क और फाउंडेशन को बधाई देता हूं, जो निश्चित रूप से सार्थक विचार-विमर्श की विशेषता होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर